Mahoba News: महोबा में बीते रोज बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग द्वारा किए गए प्राणघातक हमले में भाई की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने आरोपी दबंग को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये मामला शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. जहां बीते मंगलवार को भटीपुरा थाने से चंद कदम की दूरी पर पुलिस से बेखौफ एक दबंग ने दिनदहाड़े एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दबंग द्वारा अपनी बहन के साथ की जा रही छेड़छाड़ का विरोध किया था. बताया जाता है कि मोहल्ला भटीपुरा में रहने वाले शमसुद्दीन का 25 वर्षीय पुत्र फिरोज रोजाना की तरह मंगलवार को अपनी भतीजी और भांजे को स्कूल से लाने जा रहा था, तभी दबंग नईम ने उसका रास्ता रोककर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.
जिससे फिरोज को पुलिस ने बेहद गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. आज इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई . मृतक के भाई असलम बताता है कि आरोपी नईम उसकी बहन पर आते-जाते कमेंट करता था और रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता था. इस बात को लेकर मृतक फिरोज और असलम ने उसे कई बार समझाया भी था. इतना ही नहीं उसे दरवाजे पर न आने की हिदायत भी दी थी.
घर से निकलना बंद कर दिया
इतना ही नहीं इस संबंध में आरोपी के पिता को फटकार भी लगाई थी, लेकिन आरोप है कि आरोपी का पिता एसडीएम की गाड़ी चलाता है, जिसके चलते उसने परिवार के लोगों से गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया. तभी से नईम रंजिश रखने लगा था. इसके बावजूद भी दबंग नईम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और अक्सर बहन पर अश्लील फब्तियां कसता रहता था. जिसके चलते बहन ने घर से निकलना बंद कर दिया था. इसलिए फिरोज भाई-बहन के बच्चों को स्कूल से लाने और छोड़ने जाता था.
परिजनों का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर उसने पहले भी मृतक को धमकी दी थी. लेकिन मृतक फिरोज को यह नहीं पता था कि यह धमकी उसके लिए मौत लेकर आएगी और कल दबंग ने बाइक से जा रहे फिरोज को रोककर लोहे की रॉड से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और फिरोज की जान ले ली. फिरोज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिरोज तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है.
सीओ सिटी ने दी जानकारी
मृतक के बड़े भाई असलम की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नईम को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और उसे गिरफ्तार कर पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई थी, लेकिन अब घायल युवक की दुखद मौत के बाद दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.