Team India Victory Parade: जिस ओपन बस में सवार होगी टीम इंडिया, उसका Video वायरल, देखकर सुकून मिलेगा

Team India Victory Parade: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम आज खुली बस में मुंबई में विक्ट्री परेड करने वाली है. जिस बस में रोहित सेना सवार होगी उसकी फोटो और वीडियो सामने आया है. बस को नीले कलर में प्रिंट किया गया है, जिस पर बारबाडोस में जीत का जश्न मनाते हुए भारतीय टीम की फोटो लगाई गई है.  

Date Updated
फॉलो करें:

Team India Victory Parade: अमेरिका  और वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ टी20 विश्व कप 2024 खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने खिताब जीतकर इतिहास रचा. टीम पूरे 17 साल बाद भारतीय टीम चैंपियन बनने के 5 दिन बाद 4 जुलाई को भारत वापस लौट आई. रोहित सेना बारबाडोस से सीधा दिल्ली में लैंड हुई. अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने फैंस भी भारी संख्या में वहां मौजूद थे.  अब आज 11 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां ग्रैंड जश्न की तैयारी है.

मुंबई में ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड

मुंबई में भारत की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है. फैंस भी से तैयार होकर टीम का इंतजार कर रहे हैं. शेड्यलू के अनुसार, शाम 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी. इसे लेकर हर कोई उत्साहित है.

विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह होगा, जिसमें भारत को कैश प्राइज दिया जाएगा. साल 2007 में पहला खिताब जीतने वाली एमएस धोनी की टीम का स्वागत भी कुछ इसी अंदाज में हुआ था.