14 सालों से पीएम मोदी के टारगेट पर था तहव्वुर राणा, पुराना पोस्ट वायरल

मुंबई में हुए हमले में अमेरिकी कोर्ट द्वारा तहव्वुर राणा को बरी कर दिया गया था. इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे. हालांकि 6 लोग अमेरिका के भी थे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए  मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित करने से भारत की संप्रभुता का अपमान बताया था और यह विदेश नीति में बड़ी असफलता कहा था.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अब भारत में है. इसके बाद अदालत की ओर से उसे 18 दिनों के रिमांड में भी भेजा गया है. हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गया 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का ये ट्वीट 2011 का है. जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उनका ये पोस्ट एक बार फिर तेजी से रिशेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने यूपीए सरकार की आलोचना की थी. साथ ही अमेरिकी अदालत द्वारा राणा को बरी किए जाने पर भारत के लिए विदेश नीति में बड़ी असफलता बताया था.

पीएम मोदी का पुराना पोस्ट

मुंबई में हुए हमले में अमेरिकी कोर्ट द्वारा तहव्वुर राणा को बरी कर दिया गया था. इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे. हालांकि 6 लोग अमेरिका के भी थे. इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए  मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित करने से भारत की संप्रभुता का अपमान बताया था और यह विदेश नीति में बड़ी असफलता कहा था.

इसके बाद जब बीजेपी के कार्यकाल में अब राणा को आखिरकार भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है, तो सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की दृढ़ता की तारीफों की बाढ़ आ गई है. एक बार फिर सोशल मीडिया मोदीमय हो गया है. कई एक्स यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे लगाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि एक नेता जो अपनी बात पर चलता है. जबकि दूसरे ने कहा कि आपने यह कर दिखाया सर!! बधाई और धन्यवाद!

भारत लाने में लगा लंबा समय 

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाने में 16 साल से ज्यादा समय लग गया. इस दौरान सरकार की ओर से में लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गई. जिसके बाद आखिरकार  बाद गुरुवार को राणा भारत की धरती पर कदम रखा. हालांकि अमेरिकी कोर्ट में राणा ने याचिका भी दायर की थी, जिसमें उसने भारत ना लाए जाने की अपील की थी. हालांकि इस बार अमेरिकी कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज कर दी. वहीं राणा के भारत पहुंचने के बाद अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वो आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है. हालांकि पाकिस्तान ने राणा से अपना रिश्ता ही खत्म कर लिया. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से कहा गया कि राणा का पाकिस्तान से कोई नाता नहीं है. वो कनाडाई नगरिक हैं.