बद्रीनाथ ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वामी जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को 18 घंटे तक छिपाए रखा और इसे सार्वजनिक नहीं किया. उन्होंने इस घटना की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीएम योगी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
भगदड़ के दौरान 6 जगहों पर हुई घटनाएं
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटनाएं 6 अलग-अलग स्थानों पर हुई थीं, जो कि अत्यधिक चिंताजनक हैं. उनका आरोप है कि राज्य सरकार ने इस आपात स्थिति को छिपाया और इसकी जानकारी को समय रहते जनता तक नहीं पहुंचने दिया.
मौतों के आंकड़ों पर सवाल
स्वामी ने यह भी कहा कि अभी तक मरने वालों की सही संख्या को सार्वजनिक नहीं किया गया है. उन्होंने सवाल किया कि सरकार इस मामले में पारदर्शिता क्यों नहीं दिखा रही है और मृतकों की संख्या क्यों नहीं बताई जा रही है. इस पर उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की भी मांग की है.
इस्तीफे की मांग
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि जब इतनी बड़ी घटना के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और जानकारी को दबाया, तो यह कदाचार की श्रेणी में आता है.
महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना ने एक बार फिर राज्य सरकार की व्यवस्था और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के आरोपों के बाद, अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और घटनाओं की सही जानकारी कब और कैसे सार्वजनिक की जाती है.