दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के घर का पता बहुत ही जल्द बदलने वाला है. जल्द ही पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना आशियान बदलकर नए ठिकाने पर जाना होगा. क्योंकि पूर्व में ही अरविंद केजरीवाल ने ऐलाना कर दिया था कि, वह पितृपक्ष की समाप्ति के बाद सरकारी आवास और सुविधाएं छोड़ देंगे. लेकिन उनके नए ठिकाने को लेकर अभी संशय बरकरार है.
अज्ञात सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पूर्व सीएम केजरीवाल ने अपने नए घर का चयन भी कर लिया है. कई सूत्र यह भी आशंका जता रहे हैं कि एक-दो दिन में ही केजरीवाल अपने नए आवास में चले जाएंगे. इतना ही नहीं सुर्खियां का बाजार इस बात को लेकर भी गरम चल रहा है कि केजरीवाल का नया पता फिरोजशाह रोड पर हो सकता है, लेकिन बंगले को लेकर अभी संशय बरकरार है.
जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद आतिशी को सीएम पद की कुर्सी पर बैठाया गया। क्योंकि अपने एक फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल पूर्व सीएम बन गए, ऐसे में उन्हें अपना वर्तमान आशियान भी बदलना होगा. केजरीवाल का यूं तो दिल्ली में कोई अपना घर नहीं है. केजरीवाल अपने लिए ऐसे घर की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर कोई विवाद न किया जाए. क्योंकि विधानसभा नई दिल्ली इलाके में है. इसलिए केजरीवाल चाहते हैं कि इसी इलाके में उनका घर हो जिससे वह लोगों से सीधे संपर्क में रहे. तो सीधे तौर पर यह भई माना जा रहा है कि वह दिल्ली विधानसभा के आस-पास ही रह सकते हैं.
अज्ञात सूत्र यह भी बता रहे है कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी तक 2 घरों को देख चुके है दोनों ही घर लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर है. बताते चले की फिरोजशाह रोड पर ही आप के 2 राज्यसभा सांसदों के घर भी है.
जानकारी देते हुए बता दें कि अरविंद केजरीवाल का पहला पता बंगला नंबर 5, फिरोजशाह रोड पर भी हो सकता है. पंजाब प्रांत से आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को यह सरकारी बंगला मिला हुआ है. लेकिन एनडी गुप्ता की तरह अशोक मित्तल भी इस आवास में नहीं रहते हैं. अशोक मित्तल के कर्मचारी ही इस बंगले में निवास करते हैं. अरविंद केजरीवाल इस घर में रहने का भी विचार कर सकते हैं।
दूसरा पता भी फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 10 का ही माना जा रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि यह पता दिल्ली के ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को अलॉट हुआ था. लेकिन एनडी गुप्ता अपने परिवार के साथ निजी आवास में रहते हैं. लेकिन उनके सरकारी आवास में उनका ऑफिस चलता है.
ऐसे में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नए आवास को लेकर संशय बरकरार बना हुआ है. बंगला नंबर 5 और बंगला नंबर 10 आखिर कौन से बंगले में रहेंगे केजरीवाल. अभी तक यह सामने नहीं आया की कहां जाएगा केजरीवाल का बोरिया बिस्तर?अरविंद केजरीवाल ने तो अपना घर फाइनल कर लिया है, लेकिन सस्पेंस अभी बना हुआ है. हो सकता है कि नवरात्र के पहले ही दिन वह नए घर में कदम रखे.