Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़, PM मोदी ने की CM योगी से चर्चा

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में अब तक कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं. घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Mahakumbh Stampede Live Updates: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस हादसे में अब तक कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही हैं. घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अखाड़ों के बीच स्नान को लेकर बनी सहमति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखाड़ों के संतों से बातचीत कर स्नान के लिए अनुशासन बनाए रखने की अपील की. वार्ता के बाद यह सहमति बनी कि 11 बजे के बाद साधु-संत क्रमवार तरीके से संगम स्नान करेंगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से आत्म-अनुशासन बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, "कृपया अपने निकटतम घाट पर ही स्नान करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और संगम नोज पर जाने से बचें."

पीएम मोदी लगातार रख रहे नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना के बाद से स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. वे अब तक तीन बार मुख्यमंत्री योगी से बात कर चुके हैं और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

अखिलेश यादव ने हादसे पर जताया दुख

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हादसे पर गहरा दुख जताया और सरकार से घायलों के शीघ्र उपचार के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेलीकॉप्टर से निगरानी बढ़ाई जाए और बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं. उन्होंने आगे कहा कि मौनी अमावस्या के शाही स्नान की परंपरा को सुरक्षित रखते हुए राहत कार्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

सरकार से प्रमुख मांगें:

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में भर्ती कराया जाए.

मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंपने की उचित व्यवस्था हो.

हेलीकॉप्टर से निगरानी बढ़ाकर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

श्रद्धालुओं से भी अपील है कि वे संयम और धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.