कोलंबो, आठ फरवरी (भाषा) श्रीलंका की पुलिस ने देश के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय-एवं-आवास से बड़ी मात्रा में नकद राशि मिलने के मामले में उनसे पूछताछ की है.
श्रीलंका में हजारों प्रदर्शनकारियों ने पिछले साल जुलाई में तत्कालीन राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास पर हमला बोल दिया था, जिसके कारण वह अपने बचाव के लिए देश से बाहर चले गए थे। उस समय उनके कार्यालय-एवं-आवास से बड़ी मात्रा में नकद राशि मिली थी। राजपक्षे दो सितंबर को स्वदेश लौटे थे.
पुलिस के प्रवक्ता निहाल थलदुवा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अदालत के निर्देशानुसार उनके (राजपक्षे के) निजी आवास पर सोमवार को तीन घंटे तक बयान दर्ज किए गए.
राष्ट्रपति के आवास पर पिछले साल जुलाई में कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि उन्हें एक करोड़ 70 लाख रुपए की नकद राशि मिली थी, जिसे उन्होंने कोलंबो फोर्ट पुलिस को सौंप दिया था.
पुलिस यह मामला अदालत में लेकर गई और अदालत ने राजपक्षे का बयान दर्ज करने का आदेश दिया.
राजपक्षे और उनके परिवार पर 2015 से 2019 तक भ्रष्टाचार के संबंध में कई आरोप लगाए गए हैं.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)