सपा सांसद इकरा हसन का ट्रिपल तलाक कानून पर बड़ा बयान, कहा- 'सिविल मामला है, अपराधी बनाना गलत'

यूपी की कैराना सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने तीन तलाक क़ानून पर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकर के इस कानून पर अपनी राय जाहिर की है. इकरा हसन की पढ़ाई भारत से बहार लंदन में हुआ है. इकरा समाजवादी पार्टी की एक पढ़ी-लिखी सांसदों में गिनी जाती है.

Date Updated
फॉलो करें:

Iqra hasan On Triple Talaq: यूपी की कैराना सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने तीन तलाक क़ानून पर चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकर के इस कानून पर अपनी राय जाहिर की है. इकरा हसन की पढ़ाई भारत से बहार लंदन में हुआ है. इकरा समाजवादी पार्टी की एक पढ़ी-लिखी सांसदों में गिनी जाती है.

एक पॉडकास्ट में उन्होंने कई सवालों पर जवाब दिया. जब उनसे तीन तलाक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने इस कानून के बारे में बोलते हुए मोदी सरकार पर ही साल खड़ा कर दिया. उन्होंने इसे एक समुदाय विशेष के मर्दों को निशाना बनाने का तरीका बताया.

अपराधी बनाना गलत

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान, जब उनसे ट्रिपल तलाक कानून पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक सिविल मामला है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए. सिविल विवाद के लिए किसी को अपराधी ठहराना और सजा देना कहीं भी उचित नहीं है. ऐसा कदम सिर्फ मुस्लिम समुदाय के मर्दों को जेल में डालने के लिए उठाया गया है.

महिलाओं की बेहतरी या सजा देने का तरीका?

इकरा ने कहा कि भाजपा सरकार इस कानून को महिलाओं के हित में बताती है, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता. उन्होंने हिंदू और मुस्लिम तलाक प्रक्रियाओं की तुलना करते हुए कहा कि हिंदू मैरिज एक्ट में तलाक की प्रक्रिया बेहद जटिल है, जिससे कई बार महिलाओं को अकेला छोड़ दिया जाता है. अब ऐसा ही हाल मुस्लिम महिलाओं का भी हो रहा है.

इकरा हसन ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है और दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने लंदन में भी शिक्षा प्राप्त की. अपने तार्किक और सधी हुई बातों के लिए जानी जाने वाली इकरा की राय को गंभीरता से सुना जाता है.