जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले रार, सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी नेता नाराज

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर शुरू कर दी हैं. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर आंतरिक कलह देखने को मिल रही है. बीजेपी द्वारा जारी पहली लिस्ट में कुछ कुछ नेताओं को उम्मीदवार न बनाए जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में टिकट के बंटवारे को लेकर लिस्ट जारी की जा रही हैं. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी में अंतरकलह की शुरुआत होते दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में ग्रामीण जिला प्रधान ओमी खुजरिया को जम्मू नॉर्थ से उम्मीदवार न बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय में खूब नारेबाजी की. 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मंत्री श्याम लाल शर्मा को जम्मू नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर हंगामा हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट को वापस ले लिया था. इसके बाद पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई. 

कांग्रेस से आए नेताओं को दिया जा रहा है टिकट

जम्मू में भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से श्यामलाल शर्मा के स्थान पर ओमी खजूरिया के लिए टिकट की मांग की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम जबसे मतदाता बने हैं, तब से भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. इसके बाद भी पार्टी हमारे जैसे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रही है. ओमी खजूरिया जम्मू उत्तर के एक जाने-माने नेता है. इसके बाद भी पार्टी ने टिकट उस व्यक्ति को दे दिया, जो कांग्रेस से आया है. 

समस्या का निकालेंगे समाधान

जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहा हूं और उनसे बातचीत कर रहा हूं. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता परेशान है या फिर उसे किसी प्रकार की कोई समस्या है तो हम बैठकर उसका समाधान निकालेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से रखें.