सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद बवाल, भीड़ ने 11 वाहनों को फूंका, पुलिसकर्मी घायल

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को एक कोयला लदे ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने हिंसा भड़काई और 11 वाहनों में आग लगा दी, जिनमें सात बसें भी शामिल थीं.

Date Updated
फॉलो करें:

Black Day Madhya Pradesh road accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शुक्रवार को एक कोयला लदे ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने हिंसा भड़काई और 11 वाहनों में आग लगा दी, जिनमें सात बसें भी शामिल थीं. हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया, जो जल्द ही हिंसक हो गया. उग्र भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.

पुलिस पर हमला, SHO घायल

मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन हिंसा में एक थाना प्रभारी (SHO) घायल हो गए. सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि दुर्घटना के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी. भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

7 श्रद्धालुओं की मौत

इसी बीच जबलपुर जिले में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज के महाकुंभ मेले से लौट रहे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मिनीबस की टक्कर गलत दिशा से आ रहे ट्रक से हुई. जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि यह हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ. ट्रक गलत साइड से आ रहा था, जिससे मिनीबस टकरा गई और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.