Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 जून को चंडीगढ़ में शराब की दुकानों समेत सभी दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखने का आदेश दिया है, ताकि हर कोई अपना वोट डाल सके. दुकान पर जाने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फैसला ले लिया है. प्रशासन को चुनाव आयोग से चुनाव के संबंध में पत्र मिल गया है. इसके बाद प्रशासन ने चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के सलाहकार राकेश वर्मा की ओर से पंजाब दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत ये आदेश जारी किए हैं. इससे पहले सभी दफ्तरों को बंद करने का भी आदेश दिया गया था.
इस बार चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं, भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी, यह भी तय नहीं है. जबकि शिरोमणि अकाली दल बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने हरदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है.