Stock market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी भी 24,350 के करीब कारोबार करता नजर आया.
लगातार 7वें दिन दिखी तेज़ी
बाजार में लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है. इन सात दिनों में सेंसेक्स 7,100 अंकों से ऊपर चढ़ा है, जबकि निफ्टी ने लगभग 2,000 अंकों की छलांग लगाई है. विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई द्वारा की गई लिक्विडिटी संबंधी घोषणाओं और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता ने बाजार को मजबूती दी है.
आईटी सेक्टर बना तेजी का अगुवा
बाजार की मौजूदा तेजी में आईटी सेक्टर की बड़ी भूमिका रही है. टेक महिंद्रा, एचसीएल और इंफोसिस, टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयरों में 2 से 3.5 फीसदी तक की बढ़त बना ली हैं. वहीं, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल जैसे दिग्गज शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली.
निवेशकों की संपत्ति में भारी उछाल
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कुल मार्केट कैप 4,27,37,717 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 4,30,99,457 करोड़ पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को सिर्फ एक दिन में करीब 3.62 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति में इजाफा मिला. कुल मिलाकर सात दिनों में 37.17 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है. शेयर बाजार की इस ऐतिहासिक तेजी ने निवेशकों को बड़ी राहत दी है और आने वाले समय में बाजार से और सकारात्मक संकेत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.