हिंडनबर्ग के नए आरोपों के बाद टूटा बाजार; सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी 24300 से नीचे

सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर सेंसेक्स 294 अंक या 0.37% टूटकर 79,411 (Sensex drops 294 points or 0.37% to 79,411) पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, में निफ्टी 85 अंक या 0.35% की गिरावट (Nifty fell 85 points or 0.35%) के साथ 24,282 के स्तर पर कारोबार होता दिखा।

Date Updated
फॉलो करें:

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिसर्च की ओर से अदाणी (Adani) प्रकरण में सीधे सेबी प्रमुख (SEBI Chief) पर आरोप लगाने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market)  में सोमवार को गिरावट (Decline) के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। प्रमुख भारतीय बेंचमार्क इस दौरान गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे। जबकि अदाणी समूह के शेयर 7% तक लुढ़क गए (Adani Group shares 

अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर उन ऑफशोर फंड्स में निवेश करने का आरोप लगाया है, जिनका इस्तेमाल अदाणी समूह के शेयरों में तेजी लाने के लिए किया गया था। हालांकि, बुच दंपती ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सभी निवेश की जानकारी का खुलासा नियमों के अनुसार किया गया है।

निफ्टी के शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज व अदाणी पोर्ट्स के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे। एनटीपीसी, पावर ग्रिड और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान पर खुले। वहीं दूसरी ओर, ग्रासिम, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।