Double Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोइसर इलाके के कूडन गांव में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने दो लोगों की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। पालघर पुलिस ने कहा कि आरोपी को पास के वन क्षेत्र में से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के बाद जब आरोपी ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जांच में पता चला कि वह जंगल के तालाब में कीचड़ में छिपा हुआ था जिसके बाद पुलिस ने दलदल में घुसकर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.