'मुसलमानों का समर्थन मत करो...,' मौलाना ने अपने ही बयान पर मांगी माफी, जानें क्या था मामला

President of All India Ekta Forum: कल यानि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ, जिसमे बीजेपी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. हाल ऐसा हुआ कि इस कार्यकाल में भी कोई विपक्ष का नेता नहीं होगा. ऐसे में इस्लामी प्रचारक और ऑल इंडिया एकता फोरम के अध्यक्ष मौलवी सज्जाद नोमानी कुछ बदले-बदले नजर आ रहे है.

Date Updated
फॉलो करें:

President of All India Ekta Forum: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद इस्लामी प्रचारक और ऑल इंडिया एकता फोरम के अध्यक्ष मौलवी सज्जाद नोमानी कुछ बदले-बदले नजर आ रहे है. कुछ दिन पहले उन्होंने बीजेपी का समर्थन करने वाले मुसलमानों का विरोध करने का आदेश दिया था, लेकिन इस परिणाम के आते ही उन्होंने सभी से माफी मांग ली.

मौलवी सज्जाद ने कहा कि मेरा ये बयान किसी भी विशेष समुदाय के लिए नहीं था और न ही किसी प्रकार का फतवा था. बावजूद इसके किसी की भावना आहात होती है तो मैं माफी मांगता हूं. इस घटना के बाद मौलवी ने  विस्तार से एक माफी पत्र भी लिखा है. 

मौलाना ने मांगी माफी 

मौलवी सज्जाद नोमानी ने कहा, "मैंने पहले उन सभी मुसलमानों का विरोध करने को कहा था जो बीजेपी को सपोर्ट करते है. मुझे नहीं पता था कि ये बयान इतना चर्चे में आ जाएगा. मौलाना ने कहा कि ये बयान सितंबर 2024 का है." आगे कहा, "भाजपा का समर्थन करने वाले मुसलमानों का बॉयकॉट करने का जो मेरा बयान इस समय चर्चा में है वो एक विशेष संदर्भ में कई लोगों के सवाल के जवाब में दिया गया था. ये वो लोग थे जिनको लोकसभा इलेक्शन में वोट डालने के मौलिक अधिकार से रोका गया था."

ना मेरा ऐसा उ‌द्देश्य था और न ही... 

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, 'मेरी वह प्रतीक्रिया उन लोगों के लिये थी जो भारत के आम नागरीक को मतदान करने के सांविधानिक अधिकार से रोक रहे थे. इसलिए मेरे वक्तव्य को उस विशेष संदर्भ से हटा कर देखना अनुचित होगा. मेरा उक्त वक्तव्य महाराष्ट्र चुनाव से काफी पहले सितंबर 2024 का है. मेरा वह वक्तव्य किसी भी समाज के खिलाफ बिल्कुल भी नहीं था ना मेरा ऐसा उ‌द्देश्य था और न ही वह किसी भी प्रकार का फतवा था.

Maharashtra results, BJP, MVA,
Maharashtra results, BJP, MVA,

फिर भी यदि मेरे इस तरह कहने से किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हूँ और बिना शर्त माफ़ी माँगता हूँ. मैं हमेशा से ही सत्य और इन्साफ़ के लिये संघर्ष करता आया हूँ और मैंने हमेशा हर उस व्यक्ती का विरोध किया है जिसने आम जनता को परेशान किया है चाहे वो मुसलमान हो या कोई और.'

नाना पटोले, शरद और उद्धव का साथ दे 

महाराष्ट्र चुनाव से पहले मौलान ने 269 सीटों पर महा विकास अघाड़ी का समर्थन करने के लिए बयान दिया था. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौलाना ने बीजेपी को वोट देने से मना किया था.

वीडियो में मौलाना ने आगे कहा था कि अगर हम महाराष्ट्र से बीजेपी को निकाल देंगे तो दिल्ली की सरकार बहुत दिन तक नहीं चलेगा. आगे कहा था कि वोट जिहार मरकज है और आप सभी महा विकास अघाड़ी के लिए वोट करे. राहुल, नाना पटोले, शरद और उद्धव का समर्थन करें.