भारतीय नौसेना का नेवी अफसर पिछले 6 दिनों से लापता, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू

साहिल को आखिरी बार 25 फरवरी को विमान में देखा गया था. उनके लापता होने के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. साहिल के परिवार को उसके लापता होने की सूचना 29 फरवरी को दी गई थी.

Date Updated
फॉलो करें:

भारतीय नौसेना के जहाज का एक नाविक पिछले 6 दिनों से लापता है। नाविक की पहचान सीमैन-II रैंक साहिल वर्मा के रूप में हुई है। वह 27 फरवरी से पिछले 6 दिनों से लापता हैं. 19 साल का साहिल जम्मू का रहने वाला है. वह 2022 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए। भारतीय नौसेना के अधिकारी वेस्टर्न नेवी ने बीते दिनों यह जानकारी दी. नौसेना ने कहा कि साहिल की तलाश के लिए जहाजों के साथ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. सेना ने मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक जिस फ्लाइट से साहिल लापता है वह 25 फरवरी को कोच्चि से रवाना हुई थी. साहिल को आखिरी बार 25 फरवरी को विमान में देखा गया था. उनके लापता होने के पीछे के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. साहिल के परिवार को उसके लापता होने की सूचना 29 फरवरी को दी गई थी. साहिल के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि 29 फरवरी को हमें जहाज के कैप्टन का फोन आया. उन्होंने कहा कि 27 फरवरी के बाद से साहिल का कुछ पता नहीं है.

Tags :