RRP Semiconductor: गिरते बाजार में भी धमाका, इस शेयर ने 1 लाख को बना दिया 39 लाख!

जब पूरा शेयर बाजार गिरावट के दौर से गुजर रहा था, तब एक स्टॉक ऐसा भी था जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं RRP सेमीकंडक्टर की, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 3835% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.

Date Updated
फॉलो करें:

RRP Semiconductor Shares: जब पूरा शेयर बाजार गिरावट के दौर से गुजर रहा था, तब एक स्टॉक ऐसा भी था जिसने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं RRP सेमीकंडक्टर की, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में 3835% का चौंकाने वाला रिटर्न दिया है.

पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर तक का सफर

एक साल पहले इसकी कीमत केवल ₹17.35 थी. आज यह स्टॉक ₹752.55 हो गया है. यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 39 लाख रुपये हो चुकी होती. इतना ही नहीं, अगर किसी ने 25,000 रुपये का निवेश किया होता, तो वह भी अब 11 लाख रुपये में तब्दील हो चुका होता.

नए रिकॉर्ड्स का सिलसिला

यह स्टॉक बीते कुछ महीनों से लगातार अपर सर्किट में बना हुआ है. 17 अप्रैल को इसने NSE पर 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर छू लिया. बीते 6 महीनों में ही 944% का रिटर्न देकर इसने बाजार के दिग्गजों को चौंका दिया है.

बढ़ता मुनाफा 

अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने ₹14.82 करोड़ का राजस्व और ₹6.56 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया. प्रति शेयर कमाई ₹4.64 रही. खास बात ये है कि पूरे FY24 में कंपनी की आय सिर्फ ₹38 लाख थी, यानी सिर्फ एक तिमाही में ही कंपनी ने इतिहास रच दिया.