Kamya Mishra IPS resignation: बिहार कैडर की तेजतर्रार IPS अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा आखिरकार स्वीकार कर लिया गया है. राष्ट्रपति द्वारा उनका इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. महज 28 साल की उम्र में नौकरी से इस्तीफा देने वाली काम्या मिश्रा ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए यह बड़ा फैसला लिया है. आइए इस खबर के हर पहलू पर विस्तार से नजर डालते हैं.
काम्या मिश्रा का शानदार करियर
काम्या मिश्रा ने 22 साल की उम्र में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर सभी को हैरानी में डाल दिया था. 2019 बैच की यह अफसर बिहार में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाती थीं. दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात रहते हुए उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल मामलों, जैसे पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड, को सुलझाया था. लेकिन, अचानक पिछले साल अगस्त में उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दे दिया था.
राष्ट्रपति की मंजूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काम्या मिश्रा के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने मंगलवार को मंजूरी दी है. “मैंने पारिवारिक कारणों से यह कठिन निर्णय लिया है,” काम्या ने एक बयान में कहा था, जो अब तक चर्चा में बना हुआ है. वह लंबे समय से अपने परिवार और व्यापार को समय देना चाहती थीं, क्योंकि उनके पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं और परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ रही थीं.
जनता की प्रतिक्रिया
काम्या के इस्तीफे से बिहार पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है. कई लोग मानते हैं कि उनका जाना एक बड़ी क्षति है, जबकि कुछ यह भी कह रहे हैं कि वह भविष्य में राजनीति या सामाजिक कार्यों में कदम रख सकती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैसले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उनकी मेहनत और ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं.
काम्या मिश्रा का यह फैसला न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी प्रेरणादायक यात्रा और साहसिक निर्णय आने वाले समय में भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे.