रतन टाटा की 'गद्दी' पर अब किसका हक? इन नामों पर चर्चा तेज

भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया. जिसके बाद अब इस बात पर चर्चा शुरु हो गई है कि उनके बाद अब उनके इस विशाल साम्राज्य को कौन संभालेगा. जिसके लिए इन तीन नाम पर चर्चा की जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: x post

Ratan Tata: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ना केवल भारत बल्कि पुरी दुनिया के दिग्गजों में गिने जाते हैं. मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्होंने बुधवार की रात 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. जिसके बाद अब इस बात पर चर्चा शुरु हो गई है कि उनके द्वारा बनाए गए विशाल अंपायर को कौन संभालेगा.  

रतन टाटा अपने सक्सेसफुल करियर और अपने दयालु स्वाभव के लिए जाने जाते हैं. टाटा ग्रुप के सभी कर्मचारी चाहे वो किसी भी पद पर हों रतन टाटा को काफी सम्मान देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि रतन टाटा अपने कारोबार के साथ-साथ अपने कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखते थे. टाटा ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने एजूकेशन, हेल्थकेयर और रूरल डेवलपमेंट में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  

रतन टाट का परिवार

रतन टाटा के निधन के बाद उनके इस सम्राज्य को अब कौन संभालेगा इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है. रतन टाटा के जन्म के बाद उनके माता-पिता नवल टाटा और सोनी टाटा 1940 में अलग हो गए थे. जिसके बाद उनके पिता ने एक स्विस महिला सिमोन से शादी की थी. जिनसे उनकी एक और संतान नोएल टाटा हुए थे. वहीं रतन टाटा ने कभी शादी नही की, उनका कोई संतान नही है. उनके परिवार में उनके सौतेले भाई नोएल टाटा हैं. नोएल टाटा के परिवार में तीन बच्चे हैं. जिनका नाम माया बेयस, नेवल टाटा और लिआ टाटा है. 

टाटा कंपनी को कौन संभालेगा

रतन टाटा के भाई नोएल टाटा की उम्र अधिक होने के कारण टाटा के कारोबार की जिम्मेदारी माया बेयस को सौपी जा सकती हैं. उन्होंने बिजनेस के फिल्ड में वारविक यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है.  पढ़ाई के बाद उन्होंने टाटा अपॉर्च्यूनिटी फंड, टाटा डिजिलट के लिए काम भी किया है. माया बेयस ने Tata Neu को लॉन्च किया था. वहीं उनके भाई नेविल टाटा भी परिवार के बिजनेस में अपना योगदान दे रहे हैं. टाटा स्टार बाजार की पूरी जिम्मेदारी नेविल टाटा के हाथों में है. इसके अलावा उन्होंने जूडियो और वेस्टसाइड में भी अपना योगदान दिया है.

नेविल टाटा और माया टाटा की एक और बहन लीआ टाटा भी फैमिली बिजनेस से जुड़ी हैं. स्पेन के आईई बिजनेस स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने टाटा होटल के लिए काम किया है. इन दिनों वो इंडियन होटल कंपनी का भी संचालन कर रही हैं. लोगों का कहना है कि इन तीनों भाई-बहनों में से किसी को भी टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.