Congress Candidates List 2024: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, वायनाड से राहुल गांधी मैदान में, जानिए पूरी लिस्ट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं और राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम का ऐलान किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Congress Candidates List 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. 7 मार्च को हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई बड़े नामों पर फैसला हुआ. कांग्रेस ने शुक्रवार (8 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर इस पर मुहर लगा दी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम सामने आए हैं.

इनमें वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा पश्चिम से आशीष साहा का नाम सामने आया है. कांग्रेस के 39 उम्मीदवारों की इस पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग के हैं, 24 उम्मीदवार पिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के हैं।

बीजेपी पहले ही कर चुकी है 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

बता दें कि हाल ही में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत तमाम राज्यों के उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. पहली लिस्ट में वाराणसी से पीएम मोदी, गांधीनगर से अमित शाह, लखनऊ से राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही आने वाले दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है.

कुछ दिनों में हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. अप्रैल-मई में हो सकते हैं आम चुनाव. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव भी अप्रैल और मई में हुए थे, जिसमें कुल सात चरणों में मतदान हुआ था। तब बीजेपी ने 303 सीटें जीतीं और एनडीए की सरकार बनी. इस बार बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया अलायंस बना है, जिसमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एसपी समेत कई पार्टियां शामिल हैं.