राहुल गांधी का नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा, कुलियों और यात्रियों से की 50 मिनट बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने करीब 50 मिनट तक स्टेशन पर मौजूद कुलियों और यात्रियों से बातचीत की.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi visits New Delhi Railway Station: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने करीब 50 मिनट तक स्टेशन पर मौजूद कुलियों और यात्रियों से बातचीत की. महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद यह उनका पहला स्टेशन दौरा था. राहुल ने इस मौके पर मीडिया से दूरी बनाए रखी और अपना पूरा ध्यान लोगों की समस्याएं सुनने पर केंद्रित किया.

भगदड़ के बाद पहली यात्रा

15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ ने पूरे देश को झकझोर दिया था. प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर हुई इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल थे. यह हादसा तब हुआ जब महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली एक विशेष ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक बदल दिया गया. इससे सीढ़ियों पर भारी भीड़ जमा हो गई और स्थिति बेकाबू हो गई. इस दुखद घटना के बाद राहुल गांधी का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

कुलियों की बहादुरी को सराहा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "प्रायः सबसे कठिन और अंधेरे क्षणों में ही मानवता का प्रकाश सबसे अधिक दमकता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के समय कुली भाइयों ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कई यात्रियों के प्राण बचाए थे. इसके लिए मैंने आज देशवासियों की ओर से उनकी सराहना की." उन्होंने कुलियों की इस निःस्वार्थ भावना को राष्ट्र के लिए एक प्रेरणा बताया. साथ ही, उन्होंने ऐसी घटनाओं से शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता पर बल दिया.

बेहतर व्यवस्था की मांग

राहुल ने कहा, भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है. उन्होंने सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें. उनका यह बयान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता को दर्शाता है.

घटना की जांच और विपक्ष का हमला

भगदड़ की घटना की जांच अभी जारी है. हादसे के अगले दिन मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे. इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग उठाई थी और कई दिनों तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

महाकुंभ समापन के बाद दौरा

प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो चुका है और स्टेशन पर भीड़ सामान्य हो गई है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने भीड़ कम होने का इंतजार किया और इसके बाद स्टेशन का दौरा किया ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. हालांकि, उनके आने की सूचना स्टेशन प्रबंधन को पहले से थी या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.