'हमारे भगवान हैं छत्रपति शिवाजी', प्रधानमंत्री मोदी ने मांगी माफी

Pm Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने के मामले में माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना भगवान बताया है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: ani

Pm Modi: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माफी मांग ली है. इस घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, वो हमारे आराध्य हैं. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में बीते सोमवार को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची मूर्ति गिर गई थी. इस मामले पर पीएम मोदी ने आज मांफी मांगी है.

पीएम मोदी ने कहा कि 'आज मैं अपने भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज से सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. हमारे संस्कार अलग हैं, हम वो लोग नहीं हैं, जो भारत माता के महान सपूतों और इस धरती के सपूत वीर सावरकर को गाली देते हैं. इसके साथ ही उनका अपमान करते हैं. वे माफी मांगने के लिए तैयार नहीं हैं और आदलतों में जाकर लड़ने के लिए तैयार हैं.'

मेरे भगवान हैं शिवाजी महाराज

पीएम ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के बारे में बात करने से पहले मैं अपने दिल की भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूं. जब साल 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो सबसे पहले मैंने रायगढ़ किले में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने बैठकर प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद भी लिया. छत्रपति शिवाजी मेरे भगवान हैं.