'परेशान और भयभीत हूं...', कोलकाता कांड पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Kolkatta Case: कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद मर्डर मामले को लेकर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि किसी भी सभ्य समाज में बहनों और बेटियों के साथ इस तरह बर्बरता की घटना होने नहीं दी सकती है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: ANI

Kolkatta Case: कोलकाता में हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना को लेकर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी प्रतिक्रिया दी है. बुधवार को उन्होंने कहा किसी भी सभ्य समाज में बहनों और बेटियों के साथ इस तरह की बर्बरता नहीं होने दी सकती है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में विद्यार्थी, डॉक्टर और नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं.

देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और हिंसा की घटनाओं से दुखी, परेशान और भयभीत हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर चीज की एक हद होती है. निर्भया गैंगरेप को 12 साल बीत चुके हैं. समाज ने कई रेप की घटनाओं को भुला दिया है. एक समाज के तौर पर हमारी ये सामूहिक विस्मृति काफी चिंताजनक है. 

सभी को साथ होकर निपटना होगा 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों से निपटना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम आत्मचिंतन करें. इसके साथ ही बिना किसी पक्षपात के इसपर बात हो. हमें कुछ कठिन सवालों के जवाब तलाशने होंगे. राष्ट्रपति ने कहा कि अक्सर विकृत मानसिकता वाले लोग महिलाओं को कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान समझते हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि जब डॉक्टर, स्टूडेंट्स और आम नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं तो उस दौरान भी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. 

गंभीरता से लेना होगा यह मुद्दा

राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों को गंभीरता से आपको लेना होगा. उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के बाद हुईं बलात्कार की अनगिनत घटनाओं को समाज भूल चुका है. यह सामूहिक रूप से भूलने के बीमारी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इतिहास का सामना करने से डरने वाला समाज सामूहिक स्मृतिलेप का सहारा लेता है. अब भारत के लिए इतिहास का सामना करने का समय आ चुका है. कोलकाता रेप और हत्याकांड खिलाफ लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.