Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी क्रम में नासिक में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल समाज को जातियों में बांटकर रखना चाहते हैं और एससी-एसटी तथा ओबीसी को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसे लागू किया, लेकिन उनकी सरकार ने इसे समाप्त करके देश को एकजुट किया.
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि नासिक के लोगों को अपने शहर पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि यह स्वतंत्र भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में भारत को पीछे कर दिया और इस मुद्दे पर जनता को भटकाने की कोशिश की.
विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस और उनके सहयोगियों को न तो बाबा साहब के संविधान की चिंता है और न ही देश की. ये केवल बातें करते हैं, लेकिन जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो उल्टा काम करते हैं. कांग्रेस ने 75 साल तक जम्मू-कश्मीर में बाबा साहब आंबेडकर का संविधान लागू नहीं होने दिया, लेकिन हमने इसे करके दिखाया."
आखिर जम्मू का संविधान अलग क्यों था?
प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया कि आखिर जम्मू का संविधान अलग क्यों था. उन्होंने कहा कि जब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई तो पूरे देश में खुशी का माहौल था. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी पार्टियां अपने काम का हिसाब देती हैं, और बीजेपी और महायुति भी अपना काम जनता के सामने रख रही है. लेकिन कांग्रेस के पास बीजेपी का मुकाबला करने के लिए एकमात्र तरीका है, और वह है झूठ की दुकान. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल में भी यही झूठ फैलाया था, लेकिन परिणाम सभी ने देखा.
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी सरकारें जनता से वसूली के नाम पर टैक्स बढ़ाती हैं और खर्चों के लिए जनता पर बोझ डालती हैं. महाराष्ट्र की जनता यह देख रही है कि एक तरफ महायुति का घोषणा पत्र है, जबकि दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी का 'घोटाला पत्र'. जहां कांग्रेस और उसके साथी रहते हैं, वहां भ्रष्टाचार और घोटाले जरूर होते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसी घोषणाएं करते हैं जिनसे अधिक से अधिक भ्रष्टाचार हो सके.