PM MODI ने एक्स पर पोस्ट कर दी देशवासियों को नवरात्रि की बधाई- ''मां शैलपुत्री से की करबद्ध प्रार्थना''

देशभर में गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 9 दिन मां के अलग-अलग स्वरुपों की विशेष तौर पर पूजा का प्रावाधान होता है. जहां घरों में आज से मां की आराधना में उनके भक्त लीन है, तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने अपने सोशल मीडिया Social Media एक्स X पर पोस्ट कर देशवासियों को नवरात्री Navratri की बधाई दी है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

देशभर में गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 9 दिन मां के अलग-अलग स्वरुपों की विशेष तौर पर पूजा का प्रावाधान होता है. जहां घरों में आज से मां की आराधना में उनके भक्त लीन है, तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने अपने सोशल मीडिया Social Media एक्स X पर पोस्ट कर देशवासियों को नवरात्री Navratri की बधाई दी है. पीएम ने बधाई संदेश देकर कामना करते हुए लिखा कि ''शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो. 3 अक्टूबर से नवरात्री का आरंभ हो चुका है और 11 अक्टूबर को इसका समाप्न होगा. 

9 दिनों में होती है मां ने 9 स्वरुपों की पूजा

 

नवरात्रि देशभर में लोगों की आस्था से जुड़ा महापर्व है. इसमें 9 दिनों तक लोग श्रद्धा और भक्ति कर मां की पूजा करते हैं. नवरात्री के ठीक एक दिन बाद ही दशहरा होता है. पीएम मोदी भी नवरात्री को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं. आज पहले ही दिन प्रधानमंत्री ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को नवरात्री की शुभकामना का संदेश दिया है. पीएम ने एक्स पोस्ट के दौरान कैपशन में लिखा है कि- 'समस्त देशवासियों को नवरात्रि की असीम शुभकामनाएं. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से सभी का कल्याण हो.  

पीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम ने यह भी देशवासियों को दिए संदेश में कहा कि शक्ति और वंदना को समर्पित इस पर्व की हर किसी को शुभकामनाएं.जय माता दी. पीएम ने कहा कि देवी शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना को समर्पित होता है. इनकी कृपा से सभी का कल्याण हो. पीएम ने एक्स पर मां शैलपुत्री को समर्पित एक गीत का वीडियो भी डाला है. 

नवरात्री का पहला दिन मां शैलपुत्री के नाम

आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक नवरात्री में दुर्गा मां के 9 स्वरुपों की पूजा होगी. नवरात्री का पहला दिन मां शैलपुत्री के नाम होता है. शैलपुत्री मां पार्वती का ही स्वरुप है. इनका जन्म पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रुप में हुआ था.