मन की बात करते समय आखिर क्यों भावुक हुए पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29.09.2024 को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 114वां एपिसोड रहा. संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज अपनी बात कहते-कहते भावुक भी हो गए

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Medai

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने की मन की बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 29.09.2024 को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया. बता दें कि पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 114वां एपिसोड रहा. संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी आज अपनी बात कहते-कहते भावुक भी हो गए. पीएम ने कहा कि आज का यह एपिसोड भावुक करने वाला है, आज के एपिसोड ने मुझे बहुत सी पुरानी यादों से घेर लिया है. उन्होंने कहा कि, मन की बात कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो रहे हैं. श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं. 

इस साल 3 अक्टूबर को मन की बात के होंगे 10 साल

10 साल पूर्व वर्ष 2014 में 3 अक्टूबर को यह कार्यक्रम शुरु हुआ था. तब 3 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. पीएम ने यह भी कहा कि यह एक पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा. इसके बाद हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी मन की बात करते हैं. मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया जाता है. इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं.

श्रोता ही असली सूत्रधार

पीएम मोदी ने आज मन की बात में कहा कि श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं. जब तक चटपटी और नकारात्मक बात न हो तब तक तवज्जों ही नहीं मिलती है. मगर मन की बात कार्यक्रम ने साबित किया है कि देश के लोगों में सकारात्मक जानकारी की कितनी भूख है. 

Made In India पर दिया जोर

पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि मेक इन इंडिया अभियान की सफलता से खुशी हुई. त्योहारों के इस मौसम में आप फिर अपना पुराना संकल्प दोहराइए. कुछ भी खरीदेंगे, वो Made In India ही होना चाहिए, कुछ भी गिफ्ट देंगे, वो भी, Made In India ही होना चाहिए. पीएम ने कहा कि मेरा मन उस समय गर्व से ज्यादा भर जाता है जब में मन की बात के लिए आई चिट्ठियों को पढ़ता हूं. हमारे देश में जो प्रतिभावान लोग हैं, उनमें देश और समाज की सेवा का काफी ज्यादा जज्बा है. वह लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं. उनके बारे में जानकर मैं ऊर्जा से भर जाता हूं.

पीएम ने किया अमेरिका यात्रा का जिक्र

पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका की यात्रा को लेकर भी चर्चा की. अमेरिकी यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने करीब 300 प्राचीन कलाकृतियों को वापस लौटाया है. बाइडन ने अपने आवास पर कुछ कलाकृतियों को दिखाया. इनमें से कई कलाकृतियां 4 हजार साल पुरानी हैं. इसमें भगवान श्री कृष्ण और भगवान बुद्ध की प्रतिमाए कांसे से बनी भगवान गणेश और भगवान विष्णु की प्रतिमाएं शामिल हैं.  

मीडिया हाउस ने हमारे मुद्दों को उठाकर चलाई कई मुहिम

पीएम ने कहा कि- 'मन की बात' में हमने जिन मुद्दों को उठाया, उन्हें लेकर कई Media Houses ने मुहिम चलाई. ''मैं Print media को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होनें इसे घर- घर तक पहुंचाया, मैं उन YouTubers को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होनें 'मन की बात' पर अनेक कार्यक्रम किए''. इस कार्यक्रम को देश की 22 भाषाओं के साथ 12 विदेशी भाषाओं में भी सुना जा सकता है। मुझे अच्छा लगता है जब लोग इसे अपनी स्थानीय भाषा में सुनते हैं. 

competition में ऐसे ले हिस्सा

आप में से बहुत से लोगों को यह पता होगा कि 'मन की बात' कार्यक्रम पर आधारित एक Quiz competition भी चल रहा है, जिसमें, कोई भी व्यक्ति हिस्सा ले सकता है. Mygov.in पर जाकर आप इस competition में हिस्सा लेकर ईनाम भी जीत सकते हैं. इस महत्वपूर्ण सफर में मैं एक बार फिर आप सबसे आशीर्वाद मांगता हूं. पवित्र मन और समर्पण भाव से, मैं इसी तरह, भारत के लोगों की महानता के गीत गाता रहूं. देश की सामूहिक शक्ति को, हम सब, इसी तरह celebrate करते रहें - यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, जनता- जनार्दन से प्रार्थना है.'