PM Modi Republic day Look: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास अंदाज में बहुरंगी पगड़ी पहनकर देशवासियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. पीएम मोदी का गणतंत्र दिवस का पहनावा हमेशा से चर्चा का विषय रहा है और इस बार उनकी बहुरंगी पगड़ी ने एक बार फिर उनके गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाया.
शहीदों को श्रद्धांजलि
2025 के गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री ने लाल और पीले रंगों से सजी बहुरंगी पगड़ी पहनी. उन्होंने इसे भूरे रंग के बंधगला कोट और चूड़ीदार पायजामे के साथ स्टाइल किया. कोट की जेब में बहुरंगी रूमाल ने उनके परिधान को और खास बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कर्तव्य पथ पर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. यह उनके देश के प्रति समर्पण और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान को दर्शाता है.
पीएम मोदी का संदेश
इस वर्ष कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आज हम 75 गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहे हैं. हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारे संविधान को बनाया और लोकतंत्र, गरिमा और एकता की नींव रखी.
हर साल खास होती है पीएम मोदी की पगड़ी
भारत की विविधता का प्रतीक
पीएम मोदी की हर पगड़ी भारत की समृद्ध परंपरा और विविधता की कहानी बयां करती है. इस बार भी उन्होंने अपनी पोशाक से देश की सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत किया.