PM Modi in Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने ‘रुद्राक्ष’ की माला धारण की और मंत्रोच्चारण करते हुए गंगा माता की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाव के माध्यम से अरैल घाट से संगम तट पहुंचे. संगम वह पवित्र स्थल है जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है.
सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन
महाकुंभ मेला इस वर्ष 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. 13 दिसंबर को अपने प्रयागराज दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने ₹5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहर की कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं को बेहतर बनाना है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi takes a holy dip at Triveni Sangam in Prayagraj, Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) February 5, 2025
(Source: ANI/DD)#KumbhOfTogetherness pic.twitter.com/a0WAqkSrDb
भूटान के राजा ने भी की महाकुंभ यात्रा
मंगलवार को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने महाकुंभ-2025 के तहत कई आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा कि भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने आज प्रयागराज में 'डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर' का दौरा किया और आध्यात्मिकता व आधुनिकता के इस पवित्र संगम को निहारा.
महाकुंभ में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई. प्रमुख स्थानों जैसे चौराहों, पोंटून पुलों, अखाड़ा मार्गों और स्नान घाटों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.