PM मोदी के बिहार दौरे से सियासत में गर्मी, तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर ने किया हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.80 करोड़ किसानों को 22,700 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे. इस दौरे के चलते राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi's Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.80 करोड़ किसानों को 22,700 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे. इस दौरे के चलते राज्य की राजनीति में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही बिहार पहुंचे थे. दरभंगा में मखाना किसानों से मुलाकात करते हुए उन्होंने हाल ही में घोषित मखाना बोर्ड के गठन को लेकर चर्चा की और कहा कि यह बोर्ड किसानों की राय लेकर ही बनाया जाएगा.

विपक्ष ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि यह दौरा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहार में चुनावों को लेकर ही सक्रिय हो गए हैं. चुनावी रणनीतिकार और नेता बने प्रशांत किशोर ने भी इस दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अब जब बिहार में चुनाव नजदीक हैं, तो यह बिल्कुल स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री का ध्यान राज्य पर केंद्रित है. पहले वह महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में व्यस्त थे."

शिवराज सिंह चौहान का जवाब

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेजस्वी यादव के आरोप को नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को केवल चुनाव के कारण नहीं चुना. हमारे प्रधानमंत्री जनता के बीच रहना पसंद करते हैं, न कि केवल अपनी सुख-सुविधाओं में समय बिताना."

चिराग पासवान का बयान

बीजेपी के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मोदी सरकार बिहार को प्राथमिकता देती है, और हाल ही के बजट में भी राज्य को विशेष महत्व दिया गया है.

पप्पू यादव की चेतावनी

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मखाना बोर्ड के लिए पूर्णिया को चुने जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने 27 फरवरी को पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बंद बुलाने का ऐलान किया और ट्रेन रोकने की चेतावनी भी दी है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा भी तेज हो गई है. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह निर्णय निशांत और जेडीयू को ही लेना है.