पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला: हमारे देश में एक PM थे, मिस्टर क्लीन वाले बयान को लेकर उठाए सवाल

लोकसभा में बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना उनके ‘मिस्टर क्लीन’ वाले बयान का जिक्र किया और कांग्रेस पर हमला बोला. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

लोकसभा में बजट सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना उनके ‘मिस्टर क्लीन’ वाले बयान का जिक्र किया और कांग्रेस पर हमला बोला. 

राजीव गांधी के ‘मिस्टर क्लीन’ वाले बयान का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिनके बारे में कहा जाता था कि वह 'मिस्टर क्लीन' थे. उन्होंने एक बार कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक 15 पैसे पहुंचते हैं." पीएम मोदी ने इस बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय एक ही पार्टी का राज था, फिर भी यह हालत थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक प्रकार की ‘हाथ सफाई’ थी, जिसमें यह 15 पैसे किसके पास जाते थे, यह सबको आसानी से समझ में आ जाता था. 

हमने समाधान खोजा, हमारा मॉडल है 'बजट भी और विकास भी'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "हमने उस समस्या का समाधान खोजा और एक नया मॉडल सामने रखा – 'बजट भी और विकास भी, जनता का पैसा जनता के लिए'." उनका यह बयान उन आलोचकों के लिए था, जो मोदी सरकार पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहते हैं. पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सरकार ने हमेशा जनता के भले के लिए काम किया है और उनका ध्यान हमेशा गरीबों और आम जनता की भलाई पर रहा है.

25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले

पीएम मोदी ने देश के विकास और गरीबी उन्मूलन के संदर्भ में कहा, "हमने 5-5 दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे सुने, लेकिन अब 25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले हैं. यह योजनाबद्ध तरीके से, समर्पित भाव और पूरी संवेदनशीलता से संभव हुआ है." उन्होंने यह भी कहा कि जमीन से जुड़े लोग ही सही मायने में बदलाव ला सकते हैं, क्योंकि उन्हें सच में पता होता है कि लोगों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

गरीबों के लिए सच्चे विकास की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के दर्द को महसूस करते हुए कहा, "हमने गरीबों को झूठे नारे नहीं दिए. हमने सच्चा विकास दिया है. गरीब का दुख, लोगों की तकलीफ और मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग गरीबों के असली दर्द को नहीं समझते. वह बारिश के दिनों में कच्ची छत के नीचे रहने वालों की हालत को महसूस नहीं कर सकते, जहां हर पल सपने रौंद दिए जाते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जवाब में कांग्रेस और विपक्ष को तगड़ा पलटवार किया और राजीव गांधी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में चिंता व्यक्त की थी. इसके साथ ही उन्होंने गरीबी उन्मूलन और सच्चे विकास के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया. प्रधानमंत्री का यह बयान राजनीतिक परिपेक्ष्य में बेहद अहम था, क्योंकि उन्होंने गरीबों के लिए किए गए विकास कार्यों को उजागर किया और विपक्षी दलों की आलोचनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया.