Pm modi podcast: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रसारित अपने पहले पॉडकास्ट 'पीपल विद द प्राइम मिनिस्टर श्री नरेन्द्र मोदी एक्स निखिल कामथ' बाय डब्ल्यूटीएफ में कहा कि युवाओं को महत्वाकांक्षा नहीं, बल्कि मिशन के साथ राजनीति में प्रवेश करना चाहिए.
मोदी ने कहा, राजनीति में प्रवेश करना एक बात है, राजनीति में सफल होना दूसरी बात है. दूसरी बात तब होती है जब आप एक टीम के खिलाड़ी होते हैं और लोगों के कल्याण के लिए समर्पित होते हैं. लोगों को महत्वाकांक्षा के साथ नहीं, बल्कि एक मिशन के साथ राजनीति में प्रवेश करना चाहिए.
पीएम संग खास बातचीत
उन्होंने विस्तार से बताया स्वतंत्रता संग्राम में समाज के सभी वर्गों के कई नेताओं ने हिस्सा लिया. लेकिन सभी राजनीति में शामिल नहीं हुए. कुछ ने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, कुछ ने खादी पर. लेकिन, आंदोलन देशभक्ति के जोश से प्रेरित था. केवल एक समूह राजनीति में शामिल हुआ. इन नेताओं के विचार और परिपक्वता अलग-अलग थी. वे देश के लिए बलिदान देना चाहते थे. मुझे लगता है कि अच्छे लोगों को महत्वाकांक्षा के साथ नहीं, बल्कि मिशन के साथ राजनीति में आना चाहिए. मिशन आपको अंतत एक स्थान पाने में मदद करेगा. यह महत्वाकांक्षा से ऊपर होना चाहिए.
उन्होंने कहा, आज के दौर में नेता की परिभाषा देखिए. देखिए महात्मा गांधी कहां फिट बैठते हैं. उनका व्यक्तित्व बहुत ही दुबला-पतला था, वे बहुत अच्छे वक्ता नहीं थे. इस परिभाषा के अनुसार वे नेता नहीं बन सकते थे. लेकिन उनका जीवन और आचरण एक उदाहरण बन गया और खुद के लिए बोलता था. उनकी इसी ताकत ने पूरे देश को उनका समर्थन करने के लिए मजबूर कर दिया. आजकल राजनीति में एक पेशेवर स्पर्श है, एक अलंकृत भाषा है. यह कुछ दिनों तक काम करती है, लेकिन अंतत जीवन हावी हो जाता है.
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
कौन है निखिल कामथ?
निखिल कामथ एक भारतीय स्टॉक ब्रोकर और सफल एंटरप्रेन्योर है. उन्होनें साल 2010 में जे़रोधा की स्थापना की थी. ज़ेरोधा स्टॉक, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और मुद्रा में ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवांए देता है. निखिल ने अपने बडे़ भाई नितिन कामथ के साथ ज़ेरोधा की शुरूवात की थी. ज़ेरोधा के 10 मिलिय़न से भी ज्यादा क्लाइंट है. जो देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है. वह रेनमैटर के भी फाउंडर है. निखिल 2024 फोर्ब्स के बिश्व अरबपतियों के लिस्ट में भी शामिल थे और फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति $3.1 बिलियन है.
निखिल का जन्म 5 सितंबर 1986 को कर्नाटक में हुआ था. वह एक कोंकणी परिवार से आते है. निखिल ने 17 साल की उम्र में कॉल सेंटर में काम शुरू किया था.
साथ ही उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग में कदम रखा। साल 2006 में निखिल एक सब-ब्रोकर बन गए और अपने भाई नितिन के साथ मिलकर अपनी ब्रोकरेज फर्म शुरू की. इसके बाद, साल 2010 में निखिल ने अपने भाई के साथ ज़ेरोधा की नींव रखी और सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल करते गए.
निखिल कामथ ट्रू बीकन के भी को-फाउंडर हैं, जिसे उन्होंने 2020 में शुरू किया. ट्रू बीकन एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों को भारतीय बाजारों में निवेश करने में निजी सहायता प्रदान करती है. मार्च 2023 में, निखिल ने ‘People By WTF’ नामक पॉडकास्ट शुरू किया. इस पॉडकास्ट में उन्होंने अब तक तन्मय भट्ट, किरण मजूमदार-शॉ, सुनील शेट्टी, रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों से बातचीत की है.