'मुस्लिम समुदाय को ईदी देने जा रहे पीएम मोदी...',पढ़िए वक्फ बिल पेश पर चंद्रशेखर, डिंपल और रवि किशन ने क्या कहा

आज 2 अप्रैल को लोकसभा में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया और इससे जुड़े सभी बिंदुओं को संसद में रखा.

Date Updated
फॉलो करें:

Waqf Bill 2025: आज 2 अप्रैल को लोकसभा में संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया और इससे जुड़े सभी बिंदुओं को संसद में रखा. इस विधेयक के पेश होने से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने संसद में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. बीजेपी के सभी सांसदों ने इस विधेयक का समर्थन किया है. 

चंद्रशेखर आजाद ने क्या कहा 

इस बिल को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज सदन में स्थिति ऐसी है कि हर कोई देख रहा है कि कौन किसके साथ खड़ा है. यह भी देखा जाएगा कि राजनीतिक लाभ के लिए कौन किसके साथ खड़ा है? आज पूरे देश का ध्यान संसद की ओर है. वहीं, इस बिल के पास होने से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. इस बिल से आम लोगों को कुछ हासिल नहीं होने वाला है. (वक्फ) जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है. इससे गरीबों को कुछ नहीं मिलने वाला है. सत्ता पक्ष उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल ला रहा है.


बीजेपी सांसद रवि किशन ने क्या कहा

इस बिल को लेकर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "इस बिल के पास होने के बाद विपक्ष का वोट बैंक खत्म हो जाएगा, यही वजह है कि विपक्ष को दर्द हो रहा है. अब उनके वोट बैंक की राजनीति और रोजी-रोटी दोनों खत्म हो जाएगी. उनका दर्द और दुख जायज है. पीएम मोदी इस बिल के जरिए मुस्लिम समुदाय को ईदी देने जा रहे हैं."