देश को मिली बड़ी सौगात, PM मोदी ने किया 500 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ

PM Modi Pune Visit: आज पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और पुणे में कई योजनाओं की शुरुआत की है. आज पीएम ने देश को 500 चार्जिंग स्टेशनों की सौगात दी है. भारत सरकार ने 2025 तक देश में 10 हजार EV चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Credit: Google

PM Modi Launch EV Charging Stations:  इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों का विश्वास इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर तेजी से बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि सरकार इसके खरीद पर सब्सिडी दे रही है. लेकिन लोगों के मन में अभी भी इसकी चार्जिंग को लेकर कई सवाल रहता है. आज पीएम मोदी ने देश में 500 चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत की है. 

LNG स्टेशन्स की भी शुरुआत

आज यानि 29 सितंबर दिन रविवार को महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में पीएम ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम ने LNG स्टेशन्स और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में ईवी चार्जिंग स्टेशन्स की भी शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने पुणे में नेचुरल गैस और पेट्रोलियम सेक्टर में भी करोड़ो रूपए की योजना शुरूआत की.

साल 2025 तक भारत सरकार 10 हजार ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य तय करने वाली है. फिलहाल, पीएम ने आज 500 नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआतों की है. इन चार्जिंग स्टेशन को बनाने में 1500 करोड़ रुपये रखे गए हैं. 3 नेचुरल गैस (LNG) स्टेशन महाराष्ट्र में लगाए गए हैं. 

एकनाथ शिंदे भी थे मौजूद

पीएम मोदी ने पुणे को एक और मेट्रो रेल परियोजना की सौगात दी है और उन्होंने 9 नए स्टेशनों का विस्तार किया है. साथ ही पीएम ने सोलापुर एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया है. साथ ही क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के प्रथम कन्या विद्यालय भिडेवाडा स्मारक का भी भूमिपूजन किया. इस दौरान पीएम के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. इस दौरान पीएम ने डबल इंजन सरकार की भी तारीफ की.