PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. देहरादून के ज़ॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार मुखवा में मां गंगा के मायके जाएंगे.
गंगा माई के शीतकालीन निवास पर पूजा और दर्शन करने के बाद पीएम मोदी एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है.
पीएम मोदी के आगमन पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले राष्ट्र के उत्थान के महान साधक आज देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया.
माँ गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा (उत्तरकाशी) में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। हर्षिल-मुखवा की पावन धरा पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आगमन ऐतिहासिक क्षण है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 6, 2025
मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की… pic.twitter.com/axQ7BVUewT
पीएम मोदी के दौरे को लेकर जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय आदि को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं अपने इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कल सुबह करीब 9:30 बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद हर्षिल में अपने परिवारजनों से संवाद करूंगा। https://t.co/lCxWXt9byU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2025
उन्होंने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर हम राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी सिलसिले में मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का अवसर मिलेगा. इसके बाद हर्षिल में अपने परिजनों से संवाद करूंगा. मैं इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह पवित्र स्थल अपने आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं यह 'विरासत के साथ-साथ विकास' के हमारे संकल्प का अनूठा उदाहरण है.