उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे PM मोदी, मुखवा में गंगा माई के पूजा के बाद हर्षिल में जनसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. पीएमओ की ओर से जारी की गई आधिकारिक बयान के मुताबिक पीएम का ये दौरा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय आदि को बढ़ावा देने के लिए तय किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को आज उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं. देहरादून के ज़ॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का अभिनंदन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार मुखवा में मां गंगा के मायके जाएंगे.

गंगा माई के शीतकालीन निवास पर पूजा और दर्शन करने के बाद पीएम मोदी एक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद हर्षिल में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है. 

पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वागत 

पीएम मोदी के आगमन पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन्होंने अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले राष्ट्र के उत्थान के महान साधक आज देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया.

उत्तराखंड यात्रा पर क्यों पहुंचे पीएम मोदी?

पीएम मोदी  के दौरे को लेकर जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय आदि को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं अपने इस दौरे को लेकर पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर हम राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी सिलसिले में  मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का अवसर मिलेगा. इसके बाद हर्षिल में अपने परिजनों से संवाद करूंगा. मैं इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह पवित्र स्थल अपने आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. इतना ही नहीं यह 'विरासत के साथ-साथ विकास' के हमारे संकल्प का अनूठा उदाहरण है.