Ayushman Bharat Scheme: आज 29 अक्टूबर को पीएम मोदी ने आरोग्य और आयुर्वेद के देवता धनवंतरि की जयंती (धनतेरस) पर 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की स्वास्थ्य परियोजनाओं का शिलन्यास किया. इस दौरान पीएम ने 70 से या फिर उससे अधिक वर्ष लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना के विस्तार पर बड़ा ऐलान किया. इस बीच पीएम ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के लोगों से माफी मांगी.
लोगों से मांगी माफी
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों के लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसके लिए मैं मांफी चाहता हूँ. पीएम ने आगे कहा, " मैं इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों से माफी मांगना चाहता हूँ जिनको इस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. मैं उनका दुःख समझ सकता है और मदद भी करना चाहता हूँ लेकिन राज्य सरकार की कमी के कारण ये संभव नहीं हो पा रहा है.
पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सरकारें अपने निजी लाभ के लिए लोगों को इस परेशानी में डाल रही है और इन योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व आतिशी कर रही हैं. वहीं बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सरकार का नेतृत्व ममता बनर्जी कर रही हैं.
धनवंतरी जयंती पर पूरा किया वादा
बता दें, इस योजना के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम से संबंद्ध सभी हॉस्पिटलों में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख का इलाज फ्री मिलेगा. साथ ही उन सभी को 'आयुष्मान वय वंदना' कार्ड भी दिया जाएगा. पीएम ने आगे कहा कि जिस देश का नागरिक स्वस्थ रहेगा, उस देश का विकास तेजी से होगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस नितियों को बनाया है.
उन्होंने कहा कि अब 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में इलाज दिया जाएगा. साथ ही उनको आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी मिलेगा. ये योजना हमारे देश के लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाला है. जिसके पास भी ये कार्ड होगा उसका खर्च बचेगा. पीएम ने चुनावी वादे को याद दिलाते हुए कहा, "मैंने वादा किया था कि तीसरे कार्यकाल में 70 साल से अधिक के सभी बुजुर्गों को 'आयुष्मान योजना' का लाभ दूंगा. ये वादा मैं धनवंतरी जयंती के दिन पूरा कर रहा हूँ.