दिल्ली की जगह जयपुर पहुंच गई विमान, फ्लाइट डायवर्ट पर भड़के जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मामला अलग है. दरअसल, शनिवार रात को दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को अचानक जयपुर की तरफ मोड़ दिया गया.

Date Updated
फॉलो करें:

JK CM Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मामला अलग है. दरअसल, शनिवार रात को दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को अचानक जयपुर की तरफ मोड़ दिया गया. इसके बाद सीएम उमर दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑपरेशनल अव्यवस्था' को लेकर नाराज हो गए. उन्होंने ट्विटर पर इसकी आलोचना की. उनकी नाराजगी के बाद इंडिगो का विमान सुबह 2 बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में उतरा.

जयपुर से फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट  

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी गंदगी थी. जम्मू से रवाना होने के महज 3 घंटे बाद ही फ्लाइट को दिल्ली की जगह जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जिसके कारण मैं एक बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ठंडी हवा का आनंद ले रहा हूं. मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि मैं यहां से कितने बजे निकलूंगा. विमान रुकने के बाद उमर अब्दुल्ला ताजी हवा के लिए विमान से बाहर निकले और सीढ़ियों पर खड़े होकर सेल्फी ली और इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. 

उड़ान संबंधी जानकारी पर अपडेट रखें

सीएम अब्दुल्ला के साथ कई यात्री शनिवार आधी रात को एयरपोर्ट में फंसे रहे. इस रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद इंडिगो ने एयरपोर्ट को इसकी जानकारी दी. इस घटना के बाद जम्मू एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सभी ने फ्लाइट रद्द होने की वजह से असुविधा की शिकायत की. श्रीनगर में खराब मौसम की वजह से यह फ्लाइट रद्द हुई. इसकी वजह से कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा.

शुक्रवार को इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रैवल एडवाइजरी जारी की. इस दौरान लिखा गया कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण सभी फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. हम आपके धैर्य की सराहना करते हैं. आपको अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में अभी अपडेट रहना चाहिए.