Alcohol Consumption: शराब पीना भारत में सांस्कृतिक लिहाज से बुरा माना जाता है. इसलिए कई लोग इसे खुलेआम नहीं सेवन करते हैं. लेकिन कुछ देशों में शराब पीना आम बात है और लोग इसे एक दिन में कई लीटर तक शराब पी जाते हैं. शराब की खपत कम या ज्यादा देशों के सामाजिक ढांचे और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करती है. यह अलग-अलग देशों में कम या ज्यादा भी हो सकता है.
जनवरी 2025 तक रोमानिया दुनिया में प्रति व्यक्ति शराब की खपत के मामले में सबसे ऊपर है. यहां हर व्यक्ति एक महीने में लगभग 16.96 लीटर शराब पी जाता है, जो अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है. वहीं रोमानिया के बाद, जॉर्जिया का भी हाल कुछ ऐसा ही है, यहां भी प्रति व्यक्ति खपत 14.52 लीटर है. वहीं सबसे कम शराब पीने के मामले में बांग्लादेश सबसे नीचे आता है, जहां महज 0.01 लीटर प्रति व्यक्ति शराब हर महीने में पी जाती है.
ऐसे देश जहां शराब पर सख्त प्रतिबंध हैं
जिन देशों में सबसे ज्यादा शराब पी जाती है, उनमें ज्यादातर देश यूरोप के शामिल हैं, जिसमें रोमानिया, जॉर्जिया, चेक रिपब्लिक, लातविया, जर्मनी, युगांडा आदि देश शामिल हैं. शराब पीना भारत में सांस्कृतिक लिहाज से बुरा माना जाता है. लेकिन रोमानिया और जॉर्जिया में शराब पीना एक सामाजिक गतिविधि के रूप में देखा जाता है, इसलिए इन देशों में शराब का सेवन अधिक है. वहीं दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं जहां पर शराब पर सख्त प्रतिबंध हैं, जैसे ज्यादातर देश पाकिस्तान और बांग्लादेश आदि शामिल हैं.
भारत में कितनी पी जाती है शराब
भारत में शराब हर शहर में आराम से मिल जाती है, फिर भी इसका चलन आम नहीं है. भारत में हर महीने में 5 लीटर प्रति व्यक्ति शराब ही पी जाती है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति 1 से 2 लीटर है.
बांग्लादेश में क्यों पी जाती है सबसे कम शराब
बांग्लादेश में शराब का सेवन सबसे कम किया जाता है, इसकी वजह यहां का धर्म और संस्कृति है. बांग्लादेश एक मुस्लिम देश है. इस्लाम धर्म में शराब पीना सख्त मना है. इसलिए शराब की खपत यहां सबसे कम है.