Parliament Winter Session: प्रियंका गांधी के शपथ लेते ही संसद में हंगामा, तीसरे दिन भी कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session: मंगलवार से चल रहा शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में आज यानी गुरुवार को तीसरा दिन है. संसद का शीतकालीन सत्र भले ही दो दिन से चल रहा हो, लेकिन कार्यवाही अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Parliament Winter Session: मंगलवार से चल रहा शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. ऐसे में आज यानी गुरुवार को तीसरा दिन है. संसद का शीतकालीन सत्र भले ही दो दिन से चल रहा हो, लेकिन कार्यवाही अभी तक सुचारू रूप से नहीं चल पाई है. संसद के पहले दो दिन हंगामे में बीते. आज वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी अपनी मां के साथ संसद पहुंचीं.

विधानसभा के दौरान हुए चुनाव के बाद दो सीटे खाली हो गई थी, फिर उस दोनों सीटों पर दोबारा चुनाव होगा दोनों सीटें कांग्रेस के खाते में गई. इसमें वायनाड से प्रियंका गांधी को जीत हासिल हुआ और महाराष्ट्र के नांदेड़ सीट से रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने जीत दर्ज किया. आज दोनों एक साथ संसद में शपथ लेने पहुंचे. 

हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित

वही कांग्रेस नेता और वाड्रा से संसद प्रियंका गांधी आज अपनी मां सोनिया गांधी के साथ शपथ लेने पहुंची. जिसके बाद सोनिया अपने शपथ स्थल पर पहुंच गई और शपथ भी ले लिया. प्रियंका केरल की वायनाड सीट से सांसद बन कर संसद पहुंची है. संसद में जैसे ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और रवींद्र वसंतराव चव्हाण ने शपथ लिया उसके तुरंत बाद विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरु कर दिया.

इस हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सभी से शांत रहने को कहा, लेकिन इसके बाद भी किसी पर इस बात का असर नहीं दिखा. इन विपक्षी नेताओं के हंगामा के बाद मजबूरन लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.