Parliament Winter Session Day 18 Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र इस समय चल रहा है. आज इसका 18वां दिन है. संसद का अब तक का सत्र काफी चर्चा में रहा है. इस सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से बहस पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे हैं. इस सत्र में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी सुर्खियों में रहीं. आज का दिन भी काफी खास रहा. इस सत्र में मोदी सरकार का सबसे चर्चित बिल वन नेशन वन इलेक्शन रहा.
असदुद्दीन ओवैसी का विरोध
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से देश में राष्ट्रपति शासन का माहौल बन सकता है और यह लोकतंत्र के खिलाफ है.
गोरखपुर के सांसद रवि किशन का समर्थन
#WATCH दिल्ली: 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "यह ऐतिहासिक कदम है...देश विराट होगा...यह ऐतिहासिक है और विपक्ष को इसमें तुरंत सहमित देनी चाहिए और हमारा साथ देना चाहिए..." pic.twitter.com/pHYKKCxbBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
बीजेपी सांसद रवि किशन ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि "वन नेशन वन इलेक्शन" देश को सशक्त बनाएगा. उन्होंने विपक्ष से इस प्रस्ताव पर सहमति जताने की अपील की.
दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस बिल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर किसी विधानसभा का कार्यकाल 6 महीने में खत्म हो जाए तो क्या होगा? उन्होंने EVM पर भी सवाल उठाए और कहा कि इंडिया गठबंधन में इस पर कोई मतभेद नहीं है.
गौरव गोगोई की आपत्ति
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि यह बिल चुनाव आयोग को राष्ट्रपति को सलाह देने का अधिकार देता है, जो संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने इसे JPC को भेजने की मांग की.
धर्मेंद्र यादव की प्रतिक्रिया
#WATCH | Samajwadi Party MP Dharmendra Yadav says "I am standing to oppose the 129th Amendment Act of the Constitution, I am not able to understand just 2 days ago, no stone was left unturned in the glorious tradition of saving the Constitution. Within 2 days, the Constitution… https://t.co/mW2OuEsceu pic.twitter.com/SqhAOZ4O7R
— ANI (@ANI) December 17, 2024
समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी इस बिल का विरोध किया. उन्होंने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया.
#WATCH दिल्ली: वन नेशन वन इलेक्शन पर सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, "यह संघीय ढांचे पर हमला है। यह राज्य सरकारों की शक्ति को कम करता है...हम संविधान को मानने वाले लोग हैं...हम इसका विरोध करेंगे..." pic.twitter.com/mrb7n9VApH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2024
विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बयान
Arjun Ram Meghwal, Union Law Minister introduces Constitutional Amendment Bill in Lok Sabha for ‘One Nation, One Election’. pic.twitter.com/pnbQTOcvwX
— ANI (@ANI) December 17, 2024
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में "वन नेशन वन इलेक्शन" से जुड़ा 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया. इसे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने वाला कदम बताया गया.