Pahalgam terror attack: 22 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है. उनको डर है कि कही भारत एक बार फिर एयरस्ट्राइक न कर दे. साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाक पर एयरस्ट्राइक किया था. इस दौरना पाकिस्तान में काफी तबाही मची थी. अब पहलगाव में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में दहशत का माहौल है और पाक सेना भी अलर्ट पर है.
भारत के कड़े फैसले
मोदी सरकार ने हमले के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती, सिंधु जल समझौते को निलंबित करने और अटारी सीमा चौकी बंद करने का ऐलान किया. इन फैसलों ने पाकिस्तान पर भारी दबाव डाला है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत की किसी भी संभावित कार्रवाई के खिलाफ कड़ा जवाब देने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि उनकी वायुसेना और सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं.
पाकिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने भारत के कदमों को अनुचित बताते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें भारत के खिलाफ रणनीति पर चर्चा होगी. पूर्व राजदूत अब्दुल बासित ने भी आशंका जताई कि भारत बालाकोट से भी बड़ी एयरस्ट्राइक कर सकता है.
पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर सैन्य तैनाती बढ़ा दी है. पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 10 कॉर्प्स ने सैनिकों की संख्या बढ़ाई है. पाकिस्तानी जनता और नेता, जैसे PTI के फवाद हुसैन, भारत की संभावित कार्रवाई से चिंतित हैं. हुसैन ने कहा कि भारत के किसी भी हमले के खिलाफ पूरा पाकिस्तान एकजुट होगा.