'वो 12 तो हम 14...', आपके कितने बच्चे होंगे? पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया ये जवाब

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई बार मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम आबादी बढ़ने के दावे पर एक बार फिर बयान दिया, जिसके बाद फिर वो सुर्खियों में आ गए. इस बार उन्होंने कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम 12 बच्चे पैदा कर रहे है तो हिन्दुओं को 14 बच्चे पैदा करना चाहिए. 

Date Updated
फॉलो करें:

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Krishna Shastri News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने मुस्लिम आबादी में वृद्धि के विषय पर विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम 12 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हिंदुओं को 14 बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने ये बयान हिंदू आबादी में कमी पर चिंता जताते हुए दिया.

हिंदू आबादी कम हो रही

एक मीडिया चैनल से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "देश के 9 राज्यों में हिंदू आबादी कम हो रही है. कहीं हिंदुओं की जनसंख्या सिर्फ 9 प्रतिशत ही रह गई है तो कहीं 24 प्रतिशत. सरकार कहती है कि दो ही बच्चे अच्छे हैं, तो उनके 12 बच्चे कैसे अच्छे हैं? अगर जरूरत पड़ी तो हम 14 बच्चे पैदा करेंगे." उनके इस बयान के बाद राजनीतिक और धार्मिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.

जनसख्या को लेकर क्या कहा 

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने हाल ही में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 2051 तक मुंबई में हिंदू आबादी 54 प्रतिशत कम हो जाएगी और बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. सोमैया ने चिंता जताई कि देश में बाहरी मुस्लिम समुदायों की संख्या बढ़ रही है, जिससे हिंदू जनसंख्या पर प्रभाव पड़ सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, 1961 में हिंदू आबादी 88 प्रतिशत थी, जो 2011 में घटकर 66 प्रतिशत रह गई है. वहीं, मुस्लिम आबादी में 8 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है. इस अनुमान के मुताबिक, 2051 तक हिंदू जनसंख्या में और कमी आने का अंदेशा है जबकि मुस्लिम आबादी में वृद्धि हो सकती है.