Pahalgam terror attack: जम्मू में पर्यटकों पर हमला, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, 1 की मौत, 7 घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने फिर से घाटी में दहशत फैला दी है. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में रविवार को हुए आतंकी हमले ने फिर से घाटी में दहशत फैला दी है. इस हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए हैं. हमला उस वक्त हुआ जब पर्यटक अपने परिवार के साथ घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 85,000 से अधिक डोमिसाइल प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं, जिससे जनसांख्यिकीय परिवर्तन को बढ़ावा मिला है.

संगठन का आरोप है कि बाहरी लोग पहले पर्यटक बनकर आते हैं, फिर स्थायी निवासी बनकर स्थानीय लोगों की जमीन पर कब्जा करने लगते हैं. इसी कारण, उनका कहना है कि अब "अवैध बसावट" के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की जाएगी.

पूरा इलाका सील

हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. सेना और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से हमलावरों की तलाश में जुटी है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं और पहलगाम में पर्यटकों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाएगा. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है.