DELHI ELECTION 2025: दिल्ली विधानसभा में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक और बड़ा फैसला किया हैं. ओवैसी की पार्टी दिल्ली दंगों के एक और आरोपी शफाउर रहमान खान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट देने की तैयारी कर रही है. शफाउर रहमान खान जामिया एलुमनाई एसोसिएशन का पूर्व अध्यक्ष है और अभी दंगों के आरोप में जेल में बंद है.
कौन है शफाउर रहमान खान
शफाउर रहमान खान ने जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर काम करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CA) के विरोध में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि अभी वह दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शफाउर रहमान खान को उम्मीदवार बनाए जाने की खबर से सियासी हलचल शुरु हो गई है, बता दें कि इससे पहले ओवैसी दिल्ली दंगों के आरोपी को विधानसभा चुनाव का टिकट दे चुके है.
ओवैसी ने किया बड़ा ऐलान
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नए साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी को शाम 7 बजे के लाइव शो के दौरान दावा करते हुए ऐलान किया कि जेल में बंद शफाउर रहमान खान को ओखला विधानसभा से उम्मीदवार बनाएगी. इससे पहले उन्होनें दिल्ली दंगों के आरोपी ताकिर हुसैन को दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है. इसके साथ ही, ओवैसी की पार्टी एक अन्य आरोपी शाहरुख पाठान को भी सीलमपुर की विधानसभा से टिकट देने का विचार कर रही है.