Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे वार-पलटवार बढ़ते जा रहे हैं. हर पार्टी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. अभी एक दिन पहले ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने वोट जिहाद पर टिप्पणी की थी. जिस पर अब असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, 'बीजेपी के पूर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ने के बजाय उन्हें प्रेम पत्र लिखे थे.
दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि इससे पहले शनिवार को बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि चुनावी राज्य में वोट जिहाद शुरू हो गया है. इस पर ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद छेड़ा था और बीजेपी नेता फडणवीस हमें जिहाद सिखा रहे हैं.
क्या हम आपको चोर बोले?
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते. ओवैसी ने कहा कि वोट जिहाद और धार्मिक युद्ध पर टिप्पणी चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है. ओवैसी ने पूछा कि लोकतंत्र में वोट जिहाद और धार्मिक युद्ध शब्द कहां से आए और इन्हें कौन लाया? उन्होंने आगे कहा, "आपने विधायक भी खरीदे हैं, तो क्या हम आपको चोर कहें?
ओवैसी ने आगे कहा कि आज भले फडणवीस वोट जिहाद की बात कर रहे हो लेकिन उनके पार्टी के पुराने नेताओं ने अंग्रेजों को बस पत्र लिखा है, लेकिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों से बात नहीं की, सीधा उनसे लोहा लिया है. हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने का प्लान बनाया था. आज उसको फडणवीस वोट जिहाद बोल रहे है. जब उनको मालेगांव में वोट नहीं मिले तो उन्होंने लव जिहाद कहा है. वो इतने सही थे तो अयोध्या में कैसे हार गए?