Akhilesh Yadav statement: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की तत्परता पर सवाल उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि यदि इस पहल को लेकर इतनी जल्दी है, तो सरकार को तुरंत भंग कर पूरे देश में चुनाव कराना चाहिए.
प्रधानमंत्री का संबोधन
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आज आ रहे हैं, सरकार को भंग करें और पूरे देश में फिर से चुनाव कराएं. यदि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए इतनी जल्दी है, तो देशभर की सभी सरकारों को आज ही भंग कर दिया जाए और चुनाव कराए जाएं. अखिलेश यादव का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संविधान दिवस के मौके पर संसद में संबोधन से पहले आया.
गौरतलब है कि "वन नेशन, वन इलेक्शन" विधेयक को गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके तहत लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ आयोजित करने का प्रावधान है.
विपक्ष की आलोचना और सुझाव
इस प्रस्ताव को लेकर विपक्षी दलों में भारी विरोध देखा जा रहा है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया कि यदि किसी राज्य सरकार का कार्यकाल बीच में खत्म हो जाए, तो क्या अगले चार साल तक राज्य बिना सरकार के रहेगा? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति को सौंपने की मांग की .
क्योंकि उनका मानना है कि यह संघीय ढांचे और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है. दूसरी ओर, बीजेपी ने इस पहल को लोकतंत्र मजबूत करने और संसाधनों की बचत का अहम कदम बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लोकतंत्र के लिए ऐतिहासिक कदम करार दिया.