Bhubaneswar Congress Protest: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में गुरुवार यानी 27 मार्च को अचानक हिंसा भड़क उठी. जहां कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की जांच कमेटी बनाने की मांग की गई. साथ ही कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित किए जाने को लेकर भी लोग नाराज थे. देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया. फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
इस प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस कार्यकर्ता एक के बाद एक सड़क पर पड़ी कुर्सियां उठाकर पुलिसकर्मियों पर फेंक रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखकर पुलिस पीछे हटती नजर आ रही है. इस प्रदर्शन को हिंसक होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज करने का फैसला किया और कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया.
#WATCH | Bhubaneswar: Congress workers hold protest outside Odisha Assembly against the suspension of 14 Congress MLAs from the House; Police use water cannons to disperse protesters. pic.twitter.com/JuiLk9EkWC
— ANI (@ANI) March 27, 2025
क्यों हो रहा प्रदर्शन
दरअसल, मंगलवार 25 मार्च को ओडिशा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस विधायक भाजपा सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में महिलाओं पर हुए अत्याचारों की जांच के लिए समिति बनाने की मांग कर रहे थे. जब उन विधायकों की बात नहीं सुनी गई तो उन्होंने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया.
इस दौरान कांग्रेस के सभी विधायक सदन में घंटी, सीटी, बांसुरी, झांझ बजाना और राम धुन गाना शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायकों की उन हरकतों को देखते हुए स्पीकर सुरमा पाढ़ी ने तुरंत 12 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया.
विधानसभा से निकाल दिया बाहर
स्पीकर सुरमा पाढ़ी की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार की पूरी रात सभी 12 विधायकों ने विधानसभा में बिताई. कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. अगले ही दिन मामला और भी बढ़ गया. बुधवार यानी 26 मार्च को कांग्रेस विधायकों को बल प्रयोग कर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.
इसके बाद सभी विधायकों ने मिलकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर दिया. यही वजह रही कि गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता ओडिशा विधानसभा का घेराव करने पहुंच गए और उसी दौरान यह हिंसक झड़प हो गई.