एयर इंडिया ने शुरू की फ्री wi-fi सर्विस, अब हवाई सफर में भी मिलेगा इंटरनेट कनेक्शन

एयर इंडिया ने अपनी कुछ चुनिंदा फ्लाइट्स में यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का ऐलान किया है. यात्री एक साथ कई डिवाइस पर वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसका मतलब है कि आप हवाई यात्रा के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन से इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे. एयर इंडिया की यह सुविधा आईओएस या एंड्रॉयड सिस्टम वाले लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: TATA FLIGHT

TATA FLIGHT NEWS: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने नए साल यानी 2025 के पहले हि दिन अपने हवाई यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है और उन्हें फ्लाइट फ्री wi-fi सर्विस देने का ऐलान किया है. एयरलाइन फिलहाल एयरबस A350, बोइंग 789-0 और अन्य एयरबस विमानों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराएगी. यात्रियों को 10,000 फीट की ऊंचाई पर इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा. 

एयर इंडिया अपने यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने का ऐलान किया है. यात्री एक साथ कई डिवाइस पर वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसका मतलब है कि आप हवाई यात्रा के दौरान लैपटॉप और स्मार्टफोन से इंटरनेट कनेक्ट कर सकेंगे. एयर इंडिया की यह सुविधा आईओएस या एंड्रॉयड सिस्टम वाले लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसी सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध होगी. इसके बदले यात्रियों को अलग से कोइ चार्ज नही देना होगा.

एयर इंडिया मुफ्त वाई-फाई सुविधा अपने न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसे इंटरनेशनल रूट पर पहले से ही दे रही है. हालांकि, डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को यह सुविधा पहली बार मिलेगी. टाटा ग्रुप की यह एयरलाइन धीरे-धीरे अपने अन्य विमानों में भी यह सुविधा देने का प्लान बना रही है.