Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने इस महत्वपूर्ण बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा संस्थागत नीतियों को सरल और सुगम बनाया गया है. राज्य के विकास को गति देने के लिए रोजगारोन्मुख निवेश को बढ़ावा दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह नीतीश सरकार का आखिरी बजट है जिसमें कुल 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 38 हजार करोड़ रुपये अधिक है आइए इस बजट की 21 बड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.
बजट का आर्थिक ढांचा
बिहार का यह बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये का है जिसमें राजस्व व्यय 2 लाख 52 हजार करोड़ रुपये (कुल खर्च का 79.52%) अनुमानित है. सरकार ने 8 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है जबकि 55 हजार 737 करोड़ रुपये का ऋण लेने का प्रस्ताव है. सम्राट चौधरी ने बताया कि यह बजट राज्य के विकास को नई दिशा देगा.
किस सेक्टर को कितने फंड मिले?
1. शिक्षा: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए 1,000 करोड़ रुपये
2. उद्योग: ग्राम और लघु उद्योगों के लिए 395 करोड़ रुपये
3. ऊर्जा: बिजली कंपनियों के प्रोजेक्ट्स के लिए 75 करोड़ रुपये
4. परिवहन: परिवहन सेवाओं हेतु 30 करोड़ रुपये
5. कर्मचारी कल्याण: सरकारी कर्मचारियों के लिए 39 करोड़ रुपये
बजट के 21 बड़े ऐलान
1. कृषि सशक्तिकरण: बाजार समितियों को मजबूत किया जाएगा
2. सब्जी उत्पादन: प्रखंड स्तर पर सब्जी बिक्री स्टॉल और तरकारी उत्पादन समितियों का गठन
3. महिला सशक्तिकरण: पटना में महिला हाट, गरीब कन्याओं के लिए विवाह मंडप, महिलाओं के लिए जिम (महिला ट्रेनर्स के साथ), और पिंक टॉयलेट की स्थापना
4. ऊर्जा और स्वास्थ्य: बायोगैस प्लांट और दवा उत्पादन कंपनियों के लिए प्रोत्साहन नीति
5. कामकाजी महिलाओं के लिए: प्रमुख शहरों में छात्रावास और पिंक बस सर्विस (महिला ड्राइवर-कंडक्टर के साथ)
6. प्रवासी बिहारियों के लिए: देश के कई शहरों में हेल्प सेंटर
7. स्वास्थ्य सुविधाएं: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, 108 नगर चिकित्सा केंद्र, कैंसर केयर सेंटर, और बेगूसराय में कैसर अस्पताल
8. शिक्षा में प्रोत्साहन: पिछड़े स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप और SC/ST व अति पिछड़ा वर्ग की प्रोत्साहन राशि दोगुनी
9. पर्यटन और संस्कृति: छठ पूजा के लिए होम स्टे सुविधा को बढ़ावा
10. कनेक्टिविटी क्रांति: पूर्णिया एयरपोर्ट का जल्द निर्माण, अगले तीन महीनों में फ्लाइट सर्विस शुरू. राजगीर, सुल्तानगंज, और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट सहित कुल 8 एयरपोर्ट
11. महिला सिपाहियों के लिए: थाने के पास किराए पर आवास
12. सड़क लक्ष्य: 2027 तक बिहार के किसी भी कोने से चार घंटे में पटना पहुंचने का टारगेट
13. पर्यटन को बढ़ावा: महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति
14. ई-मोबिलिटी: महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए सहायता राशि
विकास की नई उड़ान
बजट में 8 नए एयरपोर्ट का ऐलान सबसे बड़ा आकर्षण रहा. पूर्णिया में जल्द उड़ान शुरू होगी जबकि राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. यह कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा.
बजट पेश करने पर आदरणीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी का अपार स्नेह, आशीर्वाद प्राप्त हुआ। #ViksitBihar_Budget2025 #NDA4Bihar pic.twitter.com/6WKGGP3vxf
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) March 3, 2025
सामाजिक और सांस्कृतिक पहल
छठ पूजा के लिए होम स्टे सुविधा को प्रोत्साहन देना बिहार की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. साथ ही महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित योजनाएं इस बजट को समावेशी बनाती हैं.