संदिग्ध हालत में मृत मिली आईजी की बेटी, लॉ की कर रही थी पढ़ाई

Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोहिया विधि महाविद्यालय में एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. शनिवार देर रात छात्रा विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल में अपने कमरे के अंदर बेहोशी की हालत में मिली थीं. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Lucknow news: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहीं छात्रा अनिका रस्तोगी (21) की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई. विश्वविद्यालय गर्ल्स हॉस्टल के कमरे के फर्श पर छात्रा बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी. उसको रूम मेट और अन्य सहयोगियों ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा के पिता एनआईए में आईजी हैं. 

मृतक छात्रा अनिका रस्तोगी NIA के आईजी संतोष कुमार रस्तोगी की बेटी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस का दावा है कि छात्रा की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. रिपोर्ट से स्थिति साफ हो सकेगी. घर वालों ने अभी किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है. 

दिल्ली में रहता है परिवार

मृतक छात्रा का परिवार दिल्ली के हुडको प्लेस एनसीटी में रहता है. विवि प्रशासन के अनुसार अनिका रस्तोगी शनिवार शाम सहपाठियों के साथ लाइब्रेरी में चल रही क्लाइंट काउंसलिंग में शामिल हुई थीं. रात करीब 9 बजकर 30 पर गेस्ट हाउस से डिनर करने के बाद हॉस्टल में अपने कमरे में चली गई थीं. करीब 15 मिनट बाद जब अनिका की रूममेट कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो रूममेट ने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी. वार्डन ने दूसरी छात्राओं की मदद से धक्का देकर जब दरवाज खोला तो अनिका फर्श पर बेहोशी की हालत में थी. यहां से विश्वविद्यालय के अधिकारी उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

5 बजे तक विवि पहुंचे परिजन

विवि से सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर रात करीब 11 बजकर 30 पर अस्पताल पहुंचे. विवि प्रशासन ने रात में ही छात्रा के परिवार को सूचना दी. छात्रा के माता-पिता रविवार सुबह 5 बजे विवि पहुंचे. करीब 10 बजे छात्रा का पोस्टमार्टम किया गया. शाम करीब 7 बजकर 15 तक परिवार के लिए शव के साथ लखनऊ में ही थे. परिवार के लोग सुबह फ्लाइट से शव लेकर दिल्ली जाएंगे. 

फॉरेंसिक टीम ने कमरे को किया सील 

डीसीपी पूर्वी शशांक कुमार सिंह, आशियाना पुलिस समेत फॉरेंसिंक टीम शनिवार रात विश्वविद्यालय पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने कमरे को सील करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने विवि प्रशासन, हॉस्टल वार्डन और मृतक छात्रा के सहपाठियों से अनिका के बारे में पूछताछ की है. डीसीपी ने बताया कि छात्रा की मौत कार्डियर अरेस्ट से हुई है. वहीं, लखनऊ आरएमएलएनयू के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर सिंह ने बताया कि अनिका रस्तोगी का शनिवार को करीब 10 बजे कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह बीए एलएलबी(ऑनर्स) में तृतीय वर्ष की छात्रा थीं. 2022 में क्लैट के जरिए उनका एडमिशन हुआ था. उनके निधन से पूरा विवि शोक में है.