Gurdaspur News आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की प्रापर्टी अटैच, NIA का बड़ा ACTION कामरेड बलविंदर सिंह की थी हत्या

Terrorist Gurvinder Singh उर्फ बाबा बलविंदर सिंह की हत्या में नामजद है। गांव पीरांबाग में आतंकी गुरविंदर सिंह की नौ मरले और गांव सलेमपुर अराइयां में दो कनाल सात मरले जमीन अटैच की गई है।गुरदासपुर में एनआईए की टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की पीरांबाग स्थित प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। 

Date Updated
फॉलो करें:

पंजाब न्यूज। टीम के साथ पहुंचे राजस्व विभाग के कानूगो रोशन लाल ने बताया कि गांव पीरांबाग में नौ मरले और गांव सलेमपुर अराइयां में दो कनाल सात मरले जमीन अटैच की गई है।टीम ने आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा के हिस्से आती जमीन को स्पेशल एनआईए कोर्ट मोहाली द्वारा जारी आदेशों के चलते यूएपीए की धारा 33 के तहत अटैच किया है।  आतंकी गुरविंदर सिंह को कामरेड बलविंदर सिंह की हत्या के मामले में नामजद किया गया था।

वह गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह हैरी चट्ठा उर्फ सुख भिखारीवाल का सहयोगी बताया जाता है। उसने शूटरों को हथियार मुहैया कराकर कामरेड संधू की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी।एनआईए की टीम ने मंगलवार को गुरदासपुर में दस्तक दी। इस दौरान आतंकी गुरविंदर सिंह उर्फ बाबा की गांव पीरांबाग में स्थित प्रापर्टी को अटैच कर दिया गया।

आतंकी ने कामरेड बलविंदर सिंह की थी हत्या

भिखीविंड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था और बाद में यह मामला एनआईए को सौंप दिया गया था। आतंकी बाबा को साथी संदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह को 9 अगस्त 2022 को तरनतारन पुलिस ने आईईडी के साथ गिरफ्तार किया था।ध्यान रहे कि अक्तूबर 2020 में शौर्य चक्र विजेता कामरेड बलविंदर सिंह की जिला तरनतारन के गांव भिखीविंड में उनके आवास में हत्या कर दी गई थी। 

कई हथियार भी किए गए थे बरामद 

यही नहीं उनसे एक विदेशी हथगोले के अलावा दो पिस्टल, दो मैगजीन, 13 कारतूस, 635 ग्राम हेरोइन, 100 ग्राम अफीम के अलावा 36.90 लाख की ड्रग मनी भी बरामद की गई थी। थाना वैरोवाल के गांव नागोके के पास गाड़ी में सवार तीन आतंकियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आईईडी बरामद की गई थी, जिसका वजन करीब दो किलो था।